Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

किसी को शर्म नहीं आई… महिला बीच सडक पर पिट रही, एक दूसरे को थप्पड़ मार रही, बाल पकड़ घसीट रहे और… 

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक महिला को बीच सड़क पर मारती हुई नजर आ रही हैं। थप्पड़ मारने के साथ-साथ वह उसके बाल खींचते हुए घसीट भी रही हैं। 

इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है। 

बीच बाजार में महिला को पीटा 

ये पूरा मामला देवरिया के बरहज कस्बे का है। बरहज कोतवाल राहुल सिंह के मुताबिक कुछ महिलाएंं रिक्शे पर बैठकर जा रही थीं तभी कुछ महिलाओं ने उनपर चेन स्नेचिंग का आरोप लगाया। इसके बाद वह महिला उतर कर भागने लगी तो सबने मिलकर उसे पकड़ लिया और फिर उसपर थप्पड़ों का बरसात कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने उसके बाल पकड़ कर भी खींचा। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

ये देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए। सारे लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे लेकिन किसी ने भी इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। भीड़ में  खड़े किसी इंसान ने अपने फोन में सारी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और दूसरे दिन देवरिया पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर दिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़