Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 7:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, पुलिस कर रही जांच

63 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ऊदपुर गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है। 

मृतका के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है। पुलिस घटना की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कर रही है।

घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव की है, जहां कंचन विश्वकर्मा (23) का शव उसके कमरे में पाया गया। कंचन की शादी एक वर्ष पूर्व राहुल विश्वकर्मा से हुई थी, जो वर्तमान में मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करते हैं। घटना की सूचना रविवार देर शाम लगभग 7:30 बजे मिली, जब कंचन का शव उसके कमरे में मिला। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान अमित यादव ने रात 11 बजे पुलिस को दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि मृतका के गले पर रस्सी के निशान हैं, लेकिन शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

फूलपुर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के कोई अन्य निशान नहीं हैं। पुलिस ने मृतका की सास और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी अनिल वर्मा और प्रभारी निरीक्षक शशि चंद्र चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़