ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में सोमवार रात एक भयानक हादसे में एक मकान में हुए विस्फोट के कारण पूरा घर ढह गया, जिससे आसपास के मकान भी प्रभावित हुए। इस विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। घटना का कारण मकान में रखा पटाखों का गोदाम बताया जा रहा है, जहां अचानक विस्फोट हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना सोमवार रात लगभग 10:30 बजे नौशेरा क्षेत्र में हुई, जब गोदाम में अचानक विस्फोट हुआ और मकान ढह गया। इसके साथ ही आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
विस्फोट के बाद तुरंत पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित किया, जिनमें मीरा देवी (45), अमन (20), गौतम कुशवाह (18), कुमारी इच्छा (3) और डेढ़ साल की कालू शामिल हैं।
इस हादसे में घायल हुए छह लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस का कहना है कि इतनी घनी आबादी में पटाखों का गोदाम चलाने की अनुमति देना कानूनन प्रतिबंधित है, और यह गोदाम कैसे संचालित हो रहा था, इसकी जांच की जा रही है।
आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद इलाके में मकान की छत विस्फोट के कारण टूट गई, जिससे मलबे में 10 लोग दब गए थे। पुलिस ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को मलबे से निकाला, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."