Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 11:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये कौन है… ? मक्के के खेत में भाभी के साथ किसी और को देखकर देवर ने पूछा सवाल, तो हो गया इतना बड़ा खेला… . 

34 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई जिले के आलापुर गांव में मक्के के खेत में मिले एक युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान राहुल गौतम के रूप में हुई थी, जो उन्नाव जिले के हयात नगर का रहने वाला था। यह मामला हत्या का निकला, जिसमें मृतक की भाभी आशा और उसके प्रेमी अर्जुनलाल की संलिप्तता सामने आई है।

पुलिस ने जांच में पाया कि घटना के दिन आशा देवी और उसका प्रेमी अर्जुनलाल मक्के के खेत में बातचीत कर रहे थे। उसी समय मृतक राहुल गौतम, जो आशा का देवर था, अचानक वहां पहुंच गया और उन्हें साथ में देख लिया। इस स्थिति से घबराए आशा और अर्जुनलाल ने मिलकर राहुल की हत्या कर दी। पहले उन्होंने राहुल को खेत में गिराया और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। आरोपी अर्जुन अपने साथ एक चाकू भी लेकर आया था, जिससे उसने राहुल को चोट भी पहुंचाई।

पुलिस पूछताछ में आशा ने कबूल किया कि वह अपने प्रेमी अर्जुनलाल के साथ संबंध में थी, जबकि उसका पति विपिन लुधियाना में काम करता था। दो साल पहले आशा जब अपने पति के साथ लुधियाना गई थी, तब उसकी मुलाकात अर्जुनलाल से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आशा का पति और परिवार इस प्रेम प्रसंग से अवगत हो चुके थे, जिसके बाद परिवार के लोग उस पर नजर रखने लगे थे।

घटना के दिन आशा ने अपनी सास से कहा था कि वह घर वापस नहीं आएगी और फिर उसने अर्जुन को फोन करके खेत में बुला लिया। दोनों वहां बातचीत कर रहे थे जब राहुल ने उन्हें देख लिया और यह बात जानने के बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आशा और अर्जुनलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़