Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

रिटायर्ड डीआईजी के घर से 50 लाख की चोरी का खुलासा : भरोसे का गलत फायदा उठाकर की गई बड़ी चोरी

36 पाठकों ने अब तक पढा

रईस मोहम्मद की रिपोर्ट

लखनऊ। गोमती नगर, लखनऊ के विनीत खंड में रहने वाले रिटायर्ड डीआईजी राजू बाबू सिंह ने 8 सितंबर को पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर से 50 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। 

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अयोध्या के हैदरगंज निवासी विशाल और पंकज गुप्ता, जो उनके घर की पेंटिंग का काम कर रहे थे, ने यह चोरी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने काम करते समय दूसरे मंजिल पर स्थित एक कमरे की अलमारी से गहने चुरा लिए।

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पंकज गुप्ता ने धीरे-धीरे काफी सामान चुरा लिया था। 

इस चोरी में विशाल सिंह और अनीता गुप्ता ने उसकी मदद की थी। चोरी किए गए गहनों को बेचने में भी इन दोनों ने सहयोग किया था। 

पुलिस ने पंकज गुप्ता, विशाल सिंह, और अनीता गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी शैलेंद्र अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली धातु के चार कंगन, एक मंगलसूत्र, दो हार, दो नाक की बाली, दो कील सहित सफेद धातु के भी कई आभूषण बरामद किए हैं। इस घटना में पंकज गुप्ता ने राजू बाबू सिंह का विश्वास जीतकर धीरे-धीरे चोरी को अंजाम दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़