संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट में 7 सितंबर को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहत एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप भार्गव और मंडल संयोजक संदीप वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. कुलदीप भार्गव का चित्रकूट में पहली बार आगमन होने पर, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका बेड़ी पुलिया पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, सभी लोग कार्यक्रम स्थल पटेल उत्सव भवन पहुंचे।
सम्मेलन में मंडल संयोजक संदीप वाल्मीकि ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि भीम आर्मी वंचित, शोषित और गरीब समाज की आवाज है।
उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता को समाज के हित में कार्य करना चाहिए और समाज में विभाजन करने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। उन्होंने बहुजन समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के उपवर्गीकरण के फैसले का विरोध करना आवश्यक है।
डॉ. भार्गव ने सभी कार्यकर्ताओं से 11 सितंबर को होने वाली “आरक्षण बचाओ महारैली” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और रामलीला मैदान, दिल्ली में एकजुट होकर आरक्षण को बचाने का आग्रह किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, इसलिए हर कार्यकर्ता को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम में बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के जिला संयोजकों सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."