ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें कर्ज से परेशान एक किसान ने अपनी मासूम बेटी और भाभी के साथ आत्महत्या कर ली।
यह घटना इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के भदेई गांव की है, जहां 35 वर्षीय किसान दयाशंकर ने अपनी 15 महीने की बेटी शिवी और भाभी पूजा के साथ ज़हर खाकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि दयाशंकर खेती-बाड़ी करके अपना गुजारा करता था, लेकिन वह शराब की लत का शिकार हो गया था। इस लत का कारण एक पड़ोस में रहने वाले परचून दुकानदार जितेंद्र को बताया जा रहा है, जिसने दयाशंकर को उधार में शराब दी और उसे धीरे-धीरे लती बना दिया।
शराब की लत के चलते दयाशंकर पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया, जिसे चुकाने के लिए उसने अपनी खेती भी बेच दी। लेकिन इसके बाद भी उस पर कर्ज बना रहा और उसे कर्जदारों से परेशान होना पड़ा।
घटना के बाद दयाशंकर की मां सरोज देवी ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि जितेंद्र के अलावा गांव के ही उपेंद्र यादव और रिंकू यादव भी दयाशंकर को शराब पीने के लिए उधार में पैसे देते थे। यह तीनों लोग दयाशंकर को पैसे के लिए लगातार तंग कर रहे थे, जिससे वह बेहद परेशान था।
घटना के दिन सरोज देवी जब घर से बाहर गई हुई थीं, तब दयाशंकर ने अपनी भाभी और बेटी के साथ जहर खा लिया। जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि तीनों आंगन में बेहोश पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। तुरंत ही उन्हें सैफई पीजीआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां एक-एक करके तीनों की मौत हो गई।
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर जितेंद्र, उपेंद्र यादव और रिंकू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। साथ ही, पुलिस दयाशंकर की पत्नी के साथ चल रहे विवाद और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."