संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। मंगलवार की रात को भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुरुराव गांव में एक गंभीर घटना घटी, जब पूर्व प्रधान और प्रधान पति के घर पर हमला किया गया।
यह हमला रात करीब सात बजे हुआ, जब पड़ोसी अरविंद राव और शिवेंद्र राव ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान प्रवीण राव, उनके छोटे भाई संजीत राव और प्रसेनजीत राव पर जानलेवा हमला किया।
आरोप है कि हमलावरों ने पहले दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से अंधाधुंध हमला किया, जिसमें प्रवीण राव और उनके दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
इस घटना का कारण 12 अगस्त को हुई कहासुनी को बताया जा रहा है। उस दिन के विवाद के बाद, मंगलवार को हमला हुआ। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही, वे तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना को लेकर पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."