Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घायल गाय तडपती रही और यह हैवान रॉड मारता रहा…ऐसे होते हैं इंसानी पशु, पूरी खबर पढिए

88 पाठकों ने अब तक पढा

सुनीता परिहार की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र के मटामर गांव से एक बेहद क्रूर और अमानवीय घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति ने अपने खेत में घुसने पर एक गाय के साथ अत्यंत बर्बरता का व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय मंशाराम नामक व्यक्ति का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उसने देखा कि एक गाय उसके खेत में घुस गई थी।

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मंशाराम ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड उठाई और गाय के पीछे भागते हुए उसके पैरों पर वार किया। 

इस हमले के कारण गाय ज़मीन पर गिर पड़ी। लेकिन मंशाराम का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने बेजुबान जानवर को बेरहमी से मारना जारी रखा और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गाय को अधमरा कर दिया। 

मंशाराम की निर्दयता उस वक्त चरम पर पहुंच गई जब उसने रॉड को गाय के मुंह और मूत्राशय में डाल दिया।

इस दौरान, एक व्यक्ति ने अपने घर की छत से इस क्रूरता का वीडियो बना लिया। वीडियो में वह व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “यह गाय तीन दिन से मेरे खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रही है।” 

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया। गाय के मालिक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मंशाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है, और सोशल मीडिया पर भी लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। गाय के साथ की गई इस क्रूरता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़