चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें फिल्म “खलनायक” देखकर प्रेरित होकर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इस मामले में अदालत ने दोषी अदनान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बुलंदशहर कोर्ट के एडीजे/फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 के न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने यह सजा सुनाई।
इस केस की तहकीकात के दौरान, बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी अदनान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने फिल्मी अंदाज में अपने अपराध को कबूल किया था।
इस मामले को तेजी से निपटाने के लिए “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत चिन्हित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा शुरू किए गए इस ऑपरेशन का उद्देश्य पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना था।
आसमां हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए केवल 9 दिन में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए 58 दिनों में कुल 13 तारीखें लगीं, और न्यायिक प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया गया।
मंगलवार को, अदालत ने आरोपी अदनान को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।
एडीजीसी विजय शर्मा और कुश कुमार ने बताया कि 11 जून 2024 को खुर्जा कोतवाली नगर में आसमां की गला रेतकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 में इस मामले की सुनवाई हुई और मात्र 13 कार्यदिवसों में सजा का फैसला सुनाया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."