ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
हाथरस में एक पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र के बाहर एक अजीब और हंगामेदार घटना घटित हुई। परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी को उसके जीजा ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित डीआरबी कॉलेज के पास हुई, जहां सोमवार की सुबह परीक्षा केंद्र के बाहर सड़क पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ। जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ निवासी प्रियंका यादव, पुत्री राजपाल यादव, पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए डीआरबी कॉलेज पहुंची थी। उसके साथ सुनील यादव नाम का एक युवक भी मौजूद था, जो कि अलीगढ़ का ही निवासी है।
इन दोनों का पीछा करते हुए प्रियंका का जीजा भी वहां पहुंच गया। अपनी साली को किसी और के साथ देखकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जीजा और साली के प्रेमी सुनील यादव के बीच कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। जीजा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर साली के प्रेमी की बीच सड़क पर पिटाई कर दी।
सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखते हुए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई।
पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों से पूछताछ की और मामले को शांत करने की कोशिश की। इसके बाद, उन्हें पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."