Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

दुष्कर्म का आरोपी मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार, मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

103 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जनपद के जिला मुख्यालय के एक वार्ड के एक मोहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार की रात, जब पुलिस आरोपी को मेडिकल कॉलेज लेकर गई, तब आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। 

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने तुरंत तीन टीमों का गठन किया और आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। आधी रात को, पुलिस ने आरोपी को सोनूघाट चौराहे पर देखा। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया। 

पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली मार दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए फिर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।

पुलिस कर रही है जांच

मेडिकल कॉलेज से फरार होने के बाद आरोपी किस व्यक्ति से मिला और उसे असलहा कहां से मिला, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। 

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। दुष्कर्म के आरोपी को मेडिकल कॉलेज लाते समय, उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे, यह सवाल उठाया जा रहा है।

इस हाई प्रोफाइल मामले में सुरक्षा में हुई लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो सका। अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़