जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
लालगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम बनाने की योजना बनाई गई है। भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने लालगंज नगर में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक आधुनिक प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम बनवाने की मांग की।
साथ ही, श्रीवास्तव ने आजमगढ़ नगर में स्थित राहुल सांस्कृत्यायन प्रेक्षागृह सिधारी के जीर्णोद्धार और उसे आधुनिक संसाधनों से युक्त करने की भी अपील की। इसके अलावा, नगर पंचायत लालगंज, फूलपुर, बुढ़नपुर और निजामाबाद में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए भी अनुरोध किया।
नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और लालगंज और आजमगढ़ नगर में नए अत्याधुनिक ऑडिटोरियम की स्वीकृति का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी मुद्दों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."