Explore

Search

November 1, 2024 7:02 pm

आजमगढ़ में बीजेपी के झंडे लगे मकानों पर पथराव, तहरीर दी गई

2 Views

 जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ में आरक्षण मामले पर कोर्ट के फैसले के बाद विभिन्न संगठनों ने बंद का ऐलान किया था। हालांकि, अधिकांश जगहों पर दुकानें खुली रहीं और बंद का प्रभाव सीमित ही रहा। लेकिन मार्टीनगंज बाजार में स्थिति तनावपूर्ण रही। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झंडे लगे मकानों और दुकानों पर पथराव किया, जिससे कई मकानों और दुकानों के शटर और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों के दबाव के कारण वे प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं कर पाए।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में आनंद बिल्डिंग मैटेरियल के मालिक और बीजेपी सेक्टर संयोजक सचितानंद सिंह ने दीदारगंज थाने में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की, 60 हजार रुपये नकद और सोने की चैन छीन ली, और दुकान के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। सचितानंद सिंह ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

सीओ फूलपुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."