जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ में आरक्षण मामले पर कोर्ट के फैसले के बाद विभिन्न संगठनों ने बंद का ऐलान किया था। हालांकि, अधिकांश जगहों पर दुकानें खुली रहीं और बंद का प्रभाव सीमित ही रहा। लेकिन मार्टीनगंज बाजार में स्थिति तनावपूर्ण रही। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झंडे लगे मकानों और दुकानों पर पथराव किया, जिससे कई मकानों और दुकानों के शटर और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों के दबाव के कारण वे प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं कर पाए।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में आनंद बिल्डिंग मैटेरियल के मालिक और बीजेपी सेक्टर संयोजक सचितानंद सिंह ने दीदारगंज थाने में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उनकी दुकान में घुसकर मारपीट की, 60 हजार रुपये नकद और सोने की चैन छीन ली, और दुकान के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। सचितानंद सिंह ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
सीओ फूलपुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."