Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 6:10 am

78वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर सपूतों को शत-शत नमन और नशा मुक्त भारत का संकल्प

87 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात और अज्ञात वीर अमर सपूतों को शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें ध्वजारोहण कार्यक्रम का विशेष महत्व रहा।

इस क्रम में मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण का आयोजन हुआ, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता और संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर प्राचार्य सतीश चंद्र गौड़, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सजीवन त्रिपाठी, और बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कनकलता सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार राय ने किया। 

रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बिहार बघेल और नेहरू उच्चतर विद्यालय कटघरा में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इन कार्यक्रमों में प्रधानाचार्य छत्रशाल सिंह और निसार अहमद भी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदन मोहन मालवीय संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने इन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया।

एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया और झंडे को सलामी दी।

कार्यक्रम के उपरांत, महाविद्यालय के प्रबंधक माननीय राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। इसके बाद, एनसीसी कैडेट्स ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रैली निकाली, जिसमें उन्होंने भाटपार रानी के विभिन्न मोहल्लों में जाकर देश के अमर शहीदों के योगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया और उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

रैली के बाद, सभी एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के कैंपस में “वृक्ष मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। एनसीसी कैडेट्स के इन विविध कार्यक्रमों का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़, एनसीसी अधिकारी डॉ. राम अवतार वर्मा, और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस प्रकार, स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन ने देशभक्ति, वीरता और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."