इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी, देवरिया में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता गुप्ता द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहां पहले नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता गुप्ता और अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद, सभी वार्ड सभासदों ने भी गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ, और नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त सहित सभी उपस्थित लोगों ने भारतीय संविधान की शपथ ली।
इस मौके पर भाटपार रानी नगर के व्यापारी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें गुलाब मद्धेशिया, सतीश मद्धेशिया, सुनील कुमार जायसवाल पप्पू, राकेश जी बरनवाल, सत्यव्रत जी बरनवाल, अखिलेश गुप्ता, अनिल मद्धेशिया, परमेश्वर पटवा, मंटू बरनवाल आदि प्रमुख थे।
नगर पंचायत के कर्मचारी भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिनमें अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, बाबू रणधीर सिंह, पवन कुमार सिंह, अजय आर्य, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्त ने स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह को और भी विशेष बना दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."