Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

78वां स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

56 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के संस्थापक और प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव और प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत से हुई। इसके बाद, “सारे जहाँ से अच्छा” और “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” जैसे देशभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए “जननी,” “वतन याद,” और “मंजर है नया” जैसे समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे खुद को झूमने से रोक नहीं पाए।

संस्था के संस्थापक और प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने बच्चों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने और देश सेवा के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। उनका संदेश था कि शहीदों के बलिदान से हमें सीख लेकर अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखनी चाहिए।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने बच्चों को देश की तकदीर बताते हुए कहा कि उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि ये बच्चे भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार होंगे और इसके लिए उन्हें अभी से तत्पर होना चाहिए।

प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बच्चों से आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रबुद्ध शिक्षक वर्ग बच्चों को सही मार्गदर्शन देने में सक्षम है, और बच्चों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ और अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन के बाद सभी को मिष्टान्न वितरित किया गया और फिर उन्हें विदा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़