Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

बच्चों की मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मना 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

76 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ के पहाड़पुर स्थित निस्वा इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में सुबह 8:00 बजे झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण, और अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें लोकगीत और नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया। बच्चों ने वीर सपूतों के जीवन संघर्ष और उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

विद्यालय के प्रबंधक तारीक ख्वाजा ने बताया कि इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री शिवम अग्रवाल, जो एक आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं, और हिना देसाई, जो एक सेंटर और लाइब्रेरी चला रही हैं, के द्वारा किया गया। इसके अलावा, परवेज भाई की भी उपस्थिति रही।

ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें उन्होंने देशभक्ति गीत, लोकगीत, और नाटकों के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित किया।

बच्चों की इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए थे।

श्री ख्वाजा ने बताया कि परीक्षाएं पहले की तुलना में कठिन हो गई हैं, जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर और भी गंभीर हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उनके विद्यालय के और भी अधिक छात्र जीवन में सफल होकर एक ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में, सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं, और इस अवसर पर राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होने का आह्वान किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़