Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम.एकेडमी में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर “स्वतंत्रता सप्ताह” समारोह का भव्य शुभारम्भ

120 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर का गौरव जी.एम. एकेडमी सलेमपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सप्ताह समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह सीबीएसई मान्यता प्राप्त वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर को और भी खास बनाने के लिए विशेष तैयारियों के साथ सप्ताह भर के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को अलग अलग कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार रखा गया है।

स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्र महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति गीत, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का एहसास कराना है।

इस कार्यक्रम में पांचवीं से गरिमा, आयुष, अभिनव, छठवीं से आदित्य, सौम्या, अंकिता, अनमोल, सातवीं से वैष्णवी,अंकित,शिवांग, देव्यांश, को आठवीं से नैंन्सी,श्रेया, देव्यांश, मानस,अर्चना, प्रतिष्ठा ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह समारोह में अपने स्वच्छंद विचार प्रस्तुत किए। जहां छठवीं के प्रतीक तथा ग्रुप, दिव्या, अंकिता, परिधि, समीक्षा,संस्कृति, संजना, त्रिषा, सातवीं की नित्या आदि के नृत्य पर खूब तालियां बजीं तो छठवीं की अंकिता एवं अनमोल के मनमोहक गीत ने सबको भावविभोर कर दिया।

इस प्रथम दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय के पांचवीं से आठवीं के छात्र छात्राओं को की गतिविधियों को दो भागों में क्रियान्वित किया गया जिसमें प्रथम बैच में पांचवीं से छठवीं तथा द्वितीय बैच में सातवीं से आठवीं के छात्र छात्राएं शामिल थे।

विद्यालय के चेयरमैन, डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने इस अवसर पर कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के गौरव और इतिहास का प्रतीक है, और यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। जी.एम. एकेडमी के माध्यम से हम छात्रों में देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।”

प्रधानाचार्य मोहन दिवेदी ने बताया कि इस तरह का आयोजन छात्रों में न केवल देशप्रेम को प्रबल करेगा, बल्कि उन्हें एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और छात्रों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

स्वतंत्रता सप्ताह के आयोजन के लिए विद्यालय को विशेष रूप से सजाया गया है। छात्रों के लिए इस सप्ताह को यादगार बनाने के लिए विविध कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। विद्यालय के प्रबंधन ने बताया कि वे प्रति वर्ष इस आयोजन को और भी भव्य बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना और अधिक प्रबल हो सके।

अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा। समारोह का समापन 15 अगस्त को ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ होगा, जो पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की पराकाष्ठा होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़