Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया के फुटपाथ-पटरी दुकानदारों के लिए व्यापार मंडल की मांग: जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। व्यापार मंडल देवरिया के प्रमुख पदाधिकारीगण ने देवरिया के जलकल रोड पर स्थित फुटपाथ-पटरी के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा। 

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि नगर पालिका परिषद देवरिया की चेयरमैन अलका सिंह ने पिछले 3 महीने पहले जलकल रोड पर स्थित फुटपाथ-पटरी के दुकानदारों को नाली बनवाने के नाम पर हटा दिया था। 

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कुछ दुकानदारों, जैसे कि फूल विक्रेताओं, को व्यवसाय करने के लिए नई जगह दी गई है, लेकिन बाकी फुटपाथ-पटरी के दुकानदारों को कोई भी स्थायी जगह नहीं दी गई। यह स्थिति निजि ईष्या और द्वेष के कारण उत्पन्न हुई है, जिससे प्रभावित दुकानदार पिछले 3 महीनों से रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

व्यापार मंडल देवरिया के जिलाध्यक्ष, श्रषिकेश उर्फ गेनू कुशवाहा ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि किसी गरीब का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और बिना वैकल्पिक जगह दिए किसी फुटपाथ-पटरी के दुकानदार को नहीं हटाया जाएगा। फिर भी, देवरिया में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

ज्ञापन में यह मांग की गई कि देवरिया के जलकल रोड पर बचे हुए फुटपाथ-पटरी के दुकानदारों को भी उचित जगह दी जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो व्यापार मंडल देवरिया आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्रषिकेश जायसवाल, शिवाजी वर्मा, राजकुमार उर्फ राजू, राधेश्याम, आनंद जायसवाल, दिनेश जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, संतोष वरनवाल, सुरेंद्र जायसवाल, तारकेशवर गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, संजय, संजीव, ईश्वरचंद विद्यासागर जायसवाल, कुंदन जी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़