चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या NH 27 पर स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट के परिसर में एक इनोवा कार में अश्लीलता का वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में दो युवतियों और एक पुरुष को अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है। गाड़ी की संख्या UP 33 AL 0011 है और कार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है।
वीडियो की शुरुआत में, यह दिखाया गया है कि कैसे रेस्टोरेंट के पास खड़ी कार में अश्लील हरकतें की जा रही हैं, जबकि रेस्टोरेंट में परिवार के लोग भी मौजूद थे।
वीडियो को सोशल मीडिया पर निशान्त शर्मा (भारद्वाज) ने शेयर किया, जिसके बाद सपा ने इस पर तंज कसा। सपा ने लिखा, “जिस गाड़ी पर भाजपा का झंडा है, उसमें अश्लीलता हो रही है, तो समझो उसमें बैठा शोहदा गुंडा है।”
अरे भाई OYO में ही चला जाता!😂😂
"1 नहीं 2-2 हैं इसलिए खर्चा ज्यादा हो जाता"😂#उत्तरप्रदेश के #बाराबंकी में भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में हो रही अश्लीलता,वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है खड़ी गाड़ी में 2 आंटियों के साथ 1 छपरी मौजूद है,जो अपने काम पर लगा… pic.twitter.com/S0a3NcGxl5
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 12, 2024
सपा समर्थकों ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएँ दीं और आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों को बिना किसी रोक-टोक के गलत काम करने का लाइसेंस मिला हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो की जांच की जाएगी और इसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से बाराबंकी के कालिका हवेली रेस्टोरेंट की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिसे पहले हुड़दंगई का अड्डा माना जाता था। अब इसे अश्लीलता का भी अड्डा बताया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."