Explore

Search
Close this search box.

Search

28 March 2025 9:07 am

लौट के सिद्धू फिर आएंगे..? राजनीति में करवटें बदलते रहने वाले नवजोत सिंह की फिर से होगी वापसी

107 पाठकों ने अब तक पढा

शिव कुमार की रिपोर्ट

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सक्रिय हो गए हैं। 

लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया और राजनीति में सक्रिय रहे सिद्धू ने हाल ही में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक नया वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के माध्यम से सिद्धू ने संकेत दिया है कि वह पंजाब की राजनीति में वापसी करने की योजना बना रहे हैं।

सिद्धू का यह नया वीडियो काफी संक्षिप्त है लेकिन उसमें उनकी टिप्पणियों का स्पष्ट संकेत पंजाब की सत्ताधारी पार्टी और उनकी पार्टी के खिलाफ खड़े नेताओं की ओर है। 

वीडियो के साथ साझा किए गए संदेश में सिद्धू ने कहा है कि “चाहे शतरंज का मंत्री हो या इंसान का जमीर… अगर गिर गया तो खेल खत्म।” यह बयान उनकी पुरानी छवि और राजनीतिक आक्रामकता को दर्शाता है, जिसे काफी समय बाद देखा गया है।

इसके अतिरिक्त, नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पंजाब के एक तीन बार के विधायक, सुरजीत धीमान के घर दिड़बा गए। वहां उन्होंने सुरजीत धीमान की पत्नी बलबीर कौर के निधन पर संवेदना व्यक्त की। 

उल्लेखनीय है कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद सिद्धू ने धीरे-धीरे पंजाब की राजनीति से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारने के बाद वह पटियाला चले गए थे। 2024 के लोकसभा चुनावों में भी सिद्धू न तो किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने आए और न ही चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."