Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

ओलंपिक कुश्ती के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर छग कांग्रेस का सबसे बड़ा बयान

15 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: ओलंपिक कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को लेकर नई सियासत छिड़ गई है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पूरे मामले में सवाल उठाया है। विनेश फोगाट की अयोग्यता को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि सच्चाई क्या है और भारतीय जनता पार्टी चाहे खुद को कितना भी साफ करने की कोशिश कर ले, कहीं न कहीं इस पूरी साजिश में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार का हाथ है।

हॉकी टीम को बधाई

हॉकी टीम के पदक जीतने और विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर दीपक बैज ने कहा कि हॉकी टीम को पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। 

पूरा देश खिलाड़ियों के साथ है। वहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी बहन, हमारी खिलाड़ी विनेश फोगाट, जो थोड़ी सी प्रशासनिक लापरवाही से चूक गई, सरकारी तंत्र की साजिश का शिकार हो गई। फिर भी आज हमारा पूरा देश उसके साथ खड़ा है।

विष्णुदेव साय की सरकार पर हमला

शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज मैं माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनके राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।” 

उन्होंने कहा, “राज्य में फर्जी नक्सली मुठभेड़ों में लोग मारे जा रहे हैं। डायरिया और मलेरिया से लोग मर रहे हैं। जल और जंगल छीने जा रहे हैं।

राज्य और केन्द्र सरकार पर बोला हमला

दीपक बैज ने कहा कि इसका मतलब है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को उनकी घोषणाओं में सुधार करने के लिए पत्र लिख रहा हूं।” 

वहीं, वक्फ बोर्ड के संशोधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दुष्प्रचार है। यह सरकार राजनीतिक दुष्प्रचार के लिए ऐसे कानून ला रही है। दीपक बैज ने राज्य और केनंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़