चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण, बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा और सरयू नदियाँ उफान पर हैं।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, शुक्रवार की सुबह घाघरा नदी खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, नदी के आसपास के कई गांवों के लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घाघरा और सरयू नदियों में बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कर्नलगंज और तरबगंज तहसील के कुछ गांव पूरी तरह पानी से घिर चुके हैं।
घाघरा नदी का जलस्तर प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और शनिवार को और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गिरजा बैराज से 150636 क्यूसेक, शारदा बैराज से 146172 क्यूसेक और सरयू बैराज से 8262 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी उफान पर है।
बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन कर्नलगंज और तरबगंज तहसील में सक्रिय हो गया है। अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे हैं। बावजूद इसके, ग्रामीणों को अभी भी पानी घुसने का इंतजार है।
घाघरा और सरयू नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और बाढ़ चौकियां पहले से सक्रिय हैं। किसी भी संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी कर ली है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को लगभग पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश हुई है। इससे लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जगहों पर भी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं 10 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
11 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."