सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में एक दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दिलहरण नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने मां और बेटी की हत्या की है।
मामले की शुरुआत सोमवार को हुई, जब थाना कसडोल को सूचना मिली कि ग्राम भदरा में एक महिला और उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस बल और एसएसपी विजय अग्रवाल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पाया गया कि 40 वर्षीय संतोषी और उसकी 18 वर्षीय पुत्री ममता साहू की हत्या कर दी गई थी। दोनों शव जली हुई अवस्था में मिले, और उनके सिर पर घातक हथियार से गंभीर चोटें पाई गईं। आरोपी ने शवों पर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया था।
पुलिस ने एफएसएल रायपुर की फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना की रात मृतका का बेटा सुनील एक शोक कार्यक्रम में गया हुआ था, और इस दौरान घर में केवल मां और बेटी ही मौजूद थीं।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गांव का ही दिलहरण मृतका के घर आना-जाना करता था और वह सुबह से गांव से बाहर गया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने दिलहरण पर ध्यान केंद्रित किया और उसे हिरासत में लिया। दिलहरण से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
दिलहरण ने बताया कि उसकी संतोषी के साथ प्रेम संबंध थे और वह उसे पैसे की मदद भी करता था। हाल ही में, संतोषी ने उससे और अधिक पैसे की मांग की और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उसकी बदनामी कर देगी और उसके घर में पत्नी बनकर रह जाएगी। इस धमकी से परेशान होकर दिलहरण ने संतोषी की हत्या की योजना बनाई।
घटना की रात, दिलहरण संतोषी को समझाने के लिए उसके घर गया। वहां संतोषी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दिलहरण ने गुस्से में आकर संतोषी के सिर पर टंगिया से वार कर दिया, जिससे वह गिर गई और लहुलुहान हो गई। इसके बाद, ममता भी घटनास्थल पर आ गई और दिलहरण ने उसे भी उसी टंगिया से मार डाला।
हत्या के बाद, दिलहरण ने सबूत छुपाने के लिए दोनों शवों पर मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने की कोशिश की और घर के पीछे के रास्ते से भाग गया। पुलिस ने दिलहरण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."