Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:20 am

चाची को बना रखा था बीवी और रोज चाचा देखता था, अचानक एक दिन पलटा पासा और हो गया खेला

110 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

एटा। यह घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय खानम की है। यहां डंबर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी महादेवी के कई वर्षों से टिंकू के साथ अवैध संबंध थे। दो साल पहले, टिंकू ने महादेवी को अपनी पत्नी बनाकर अलीगढ़ ले गया था। एक साल वहां रहने के बाद, टिंकू और महादेवी वापस आ गए और डंबर सिंह के घर में रहने लगे। 

टिंकू और महादेवी के बीच विवाद बढ़ने लगा, खासकर मकान के नामकरण को लेकर। महादेवी का कहना था कि उसने चार बच्चों की वजह से मकान टिंकू के नाम नहीं किया। टिंकू अक्सर इस पर विवाद करता था और दबाव डालता था कि मकान उसके नाम किया जाए। 

पिछले कुछ दिनों से इसी मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद हो रहा था। सोमवार को टिंकू ने महादेवी से झगड़ा किया और जब महादेवी ने विरोध किया, तो टिंकू ने घर के अंदर से हथौड़ा निकाल लिया। 

महादेवी को हथौड़े से नाक, मुंह और सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब महादेवी की मां, गीता देवी ने बचाने की कोशिश की, तो टिंकू ने उन्हें भी मार डाला। इसके बाद टिंकू ने खुद को भी हथौड़ा मारकर घायल कर लिया। 

डंबर सिंह ने देखा कि टिंकू के गुस्से के कारण उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां महादेवी को मृत घोषित कर दिया गया। गीता देवी और टिंकू का इलाज आगरा में चल रहा है। 

टिंकू ने पुलिस पूछताछ में पूरी वारदात स्वीकार की है और बताया कि उसने महादेवी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह मकान को अपने नाम नहीं कर रही थी। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."