Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

PHD कर रहे युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख छात्रों के उड़े होश

49 पाठकों ने अब तक पढा

शिव कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना : जानकारी मिली है कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है। कमरे में उसका शव लटकता देख छात्रों ने शोर मचाया और वार्डन को सूचना दी, जिसके बाद थाना पी.ए.यू. पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मृतक छात्र की पहचान योगेश के रूप में हुई है, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ए.एस.आई. हरचरण सिंह ने कहा कि पी.ए.यू. प्लाट पैथोलॉजी विभाग में पीएच.डी. योगेश प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। वह पी.ए.यू. के हॉस्टल नं. 7 के कमरा नं. 20 में रहता था, जहां रविवार शाम को योगेश ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से पता चला कि योगेश पिछले कई दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।

लेटेस्ट न्यूज़