Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

खौफ से हडकंप मचाता आखिर पांचवे दिन पकडा गया तेंदुआ

26 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा शहर में एक बार फिर तेंदुआ देखने को मिला है। करीब एक साल पहले डीएम आवास में तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया था, और अब इसी तरह का मामला गोंडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सामने आया है। 

घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है, जब तेंदुआ स्कूल के परिसर में देखा गया था। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इस सूचना को एक सप्ताह तक छिपाए रखा। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद ही वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई। 

इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल की छुट्टी कर दी है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर और ट्रैंकुलाइजर टीम की मदद से तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू किया। 

वन विभाग की टीम ने पांचवें दिन, शनिवार को तेंदुए को पिंजरे में फंसा पाया। इसके बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया गया और उसे बेहोश कर लिया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़