Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वर्दी खूंटी पर टांग दो… कार्रवाई तो मैं करुंगा चाहे जो हो जाए… सीओ पर खूब बरसे डीआईजी

45 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया में वसूली कांड को लेकर डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने सख्त रुख अपनाया है। बैरिया थाना से भी वसूली की खबरें सामने आने के बाद डीआईजी ने सीओ बैरिया मुहम्मद उस्मान की जमकर फटकार लगाई। 

डीआईजी ने कहा, “वर्दी को खूंटी पर टांग दो। तुम रक्षक बन कर आए हो और खुद भक्षक बन बैठे हो। आने वाली पीढ़ी को क्या जवाब दोगे?”

डीआईजी वैभव कृष्ण ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले में कठोर कार्रवाई करेंगे, चाहे जो भी हो। बलिया के बैरिया थाने से लगातार वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इसी सिलसिले में दो दिन पहले एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बलिया-बिहार बॉर्डर पर स्थित नरहीं थाने में सादे कपड़ों में छापेमारी की। 

इस छापेमारी में 3 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष नरहीं, जो इस वसूली कांड में संलिप्त थे, दीवार फांद कर फरार हो गए। पूरे पुलिस चौकी को वसूली करते रंगेहाथ पकड़ने पर निलंबित कर दिया गया।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि नरहीं थाने से लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए उन्होंने एडीजी के साथ सादे कपड़ों में रेकी की थी। नरहीं थाने के आसपास रोजाना लगभग 1000 ट्रक गुजरते हैं, और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से हर ट्रक से लगभग 500 रुपए की वसूली की जाती थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़