Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाधान दिवस पर आई महिला ने जैसे ही झोले से बोतल निकाली, लपकी पुलिस और फिर जो हुआ उसे आप खुद पढ़ लीजिए

18 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

संतकबीरनगर। शनिवार को कोतवाली थाना में समाधान दिवस के दौरान डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता जनता की फरियाद सुन रहे थे। इसी बीच एक महिला बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंच गई। जैसे ही महिला ने बोतल निकाली, पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उससे बोतल छीन ली, जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई।

महिला की पहचान गोरखपुर जनपद के कटसहरा निवासी लालती देवी के रूप में हुई। सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से महिला का इरादा समय पर भांपा गया और उन्होंने फुर्ती से बोतल छीन ली। इसके बाद, महिला ने अपनी शिकायतों के दस्तावेज अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए।

महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन, जो खलीलाबाद तहसील के कुईकोल में स्थित है, विपक्षियों ने उसके पिता से गलत तरीके से रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से कब्जा कर ली है। उसने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिला।

डीएम और एसपी ने महिला की शिकायत सुनने के बाद, डीएम ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि महिला को पानी पिलाया जाए और शांत होने पर उसकी फरियाद सुनी जाए। 

महिला को पानी पिलाने के बाद, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला की शिकायतों का निस्तारण किया जाए। महिला को आश्वस्त करने के बाद, वह संतुष्ट होकर दफ्तर से वापस चली गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़