Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 9:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मैरी बन गई ऊषा, एंजल अब आर्यन पुकारे जाएंगे तो रुही अब रितु के नाम से जानी जाएगी, पढिए क्या है मामला?

57 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन की एक नई घटना सामने आई है, जहां पांच ईसाई लोगों ने हिंदू धर्म को अपनाया है।

यह घटना इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गुरुवार को हुई। इन लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हवन और पूजन करवाया, जिसके बाद उन्हें मंदिर में प्रवेश कराया गया और गंगा जल छिड़का गया।

धर्म परिवर्तन के बाद इन लोगों के नाम भी बदले गए—रोनाल्डो अब राहुल, रोजी अब बुलबुल, मैरी अब ऊषा, रुही अब रितु, और एंजल अब आर्यन के नाम से जाने जाएंगे।

धर्मांतरण के बाद, राहुल (पूर्व रोनाल्डो) ने कहा कि वे पहले से ही श्रीराम के भक्त हैं और विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के नेताओं से संपर्क कर धर्मांतरण की प्रक्रिया पूरी की।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि उनके पूर्वजों ने कब ईसाई धर्म अपनाया, लेकिन अब उन्होंने हिंदू धर्म में वापसी कर ली है।

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर में धर्म परिवर्तन की घटना हुई है। इससे पहले 28 जून को 30 मुसलमानों और 18 जुलाई को 18 मुस्लिम लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया था।

विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों की घर वापसी कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम या ईसाई, जो भी लोग हिंदू धर्म को अपनाना चाहते हैं, उन्हें पूजा और शुद्धिकरण के बाद हिंदू धर्म में पुनः स्वागत किया जाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़