दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या की हुई। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के महज साढ़े चार महीने बाद हुए इस चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली।
इस हार के बाद कुछ लोगों ने अयोध्यावासियों के बारे में अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो व्यक्ति अयोध्या के लोगों को गालियां देते हुए दिखाई दिए। अब इनमें से एक व्यक्ति को यूपी पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि उसके होश ठिकाने आ गए।
सबसे पहले जान लेते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी ने क्या कहा था।
4 जून को आए चुनाव नतीजों में अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद इस वीडियो में दक्ष चौधरी ने कहा कि अयोध्या के लोगों ने नमक का फर्ज नहीं निभाया। इन लोगों ने बीजेपी के साथ गलत किया।
उसने कहा कि जिस पार्टी ने कार सेवकों के ऊपर गोलियां चलवाईं, उसे अयोध्या के लोगों ने जिता दिया और जिस पार्टी ने वहां भव्य राम मंदिर बनवाया, उसे हरा दिया। इसके बाद अन्नू चौधरी ने अयोध्यावासियों के खिलाफ भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया।
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने अन्नू और दक्ष चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया और बाद में दोनों की गिरफ्तारी भी हुई।
पुलिस ने अन्नू चौधरी पर गुंडा एक्ट लगाते हुए उसे 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया। पुलिस के अनुसार, अन्नू चौधरी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
उसके ऊपर पहले से हत्या की कोशिश, लोगों को धमकाने, मारपीट, बलवा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी संगीन धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।
इलाके में वह लोगों को डराता-धमकाता था, इसलिए न तो कोई उसके खिलाफ शिकायत करता और न ही गवाही देता। कोर्ट से जिला बदर करने के आदेश के बाद पुलिस ने अन्नू चौधरी को गाजियाबाद जिले की सीमा के बाहर छोड़ दिया।
अन्नू चौधरी कौन है?
गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में स्थित पसौंडा की अशोक वाटिका कॉलोनी में रहने वाला अन्नू चौधरी खुद को हिंदू नेता बताता है। वह हिंदू रक्षा दल का सदस्य भी है। हाल ही में उसका नाम एक धार्मिक स्थल के अंदर जूते पहनकर घुसने के मामले में भी सामने आया था। साल 2020 में उसके खिलाफ पहला केस दर्ज किया गया था।
अन्नू चौधरी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जो “सनातनी” नाम से चलता है। इस अकाउंट पर उसके 30,700 फॉलोअर्स हैं। अन्नू चौधरी के इस अकाउंट पर ज्यादातर वीडियो धर्म से संबंधित होती हैं। उसके ऊपर पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, लोगों को धमकाने, मारपीट, बलवा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। अब उसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा दिया गया है।
हिंदू रक्षा दल के बारे में
अन्नू चौधरी जिस हिंदू रक्षा दल से जुड़ा हुआ है, वह अक्सर खबरों में रहता है। पिछले साल अक्टूबर में इस दल के नेता पिंकी चौधरी को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था। उसके ऊपर पहले से ही गुंडा एक्ट भी दर्ज था।
पिंकी चौधरी का नाम उस समय भी खबरों में आया था, जब दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों पर हमला हुआ था। उस दौरान पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा था कि जेएनयू के अंदर घुसकर छात्रों के साथ जो मारपीट हुई है, वह उसी ने कराई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."