Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

“अवैध संबंधों के शक में हैवानियत: तंदूर कांड के बाद की पांच खौफनाक घटनाएं”… हिला देगी आपको

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

साल 1995 में राजधानी दिल्ली में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। सुशील शर्मा नामक व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी नैना साहनी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। 

एक दिन जब उसकी पत्नी अपने एक दोस्त से बातें कर रही थी, तो गुस्से से आग-बबूला सुशील ने गोली मारकर नैना की हत्या कर दी। हत्या के बाद, सुशील ने नैना की लाश को टुकड़ों में काटा और अपने होटल के तंदूर में डालकर जला दिया। 

अवैध संबंधों के शक में की गई इस खौफनाक वारदात को ‘तंदूर कांड’ के नाम से जाना जाता है और यह घटना आज भी लोगों के जहन में ताजा है।

29 साल बाद इस घटना का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि हाल ही में ऐसी ही पांच वारदातें सामने आई हैं, जहां अवैध संबंधों के शक में पत्नियों की क्रूरता से हत्या कर दी गई है।

2 जुलाई 2024 – बीवी को सीमेंट में दबाया

गुजरात के सूरत में पुलिस ने रविवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अवैध संबंधों के शक में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। संजय पटेल नामक इस व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी धर्मिष्ठा चौहान उसके साथ बेवफाई कर रही है। 

संजय ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर धर्मिष्ठा का कत्ल किया और फिर लाश को प्लास्टिक के एक ड्रम में डाल दिया। 

इसके बाद उसने ड्रम को सीमेंट, रेत, बजरी और पानी डालकर कंक्रीट से भर दिया। इतना कुछ करने के बाद संजय ने इस ड्रम को एक सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया। 

उसकी यह साजिश शायद कभी पकड़ी नहीं जाती, लेकिन इत्तेफाक से लाश का एक पैर कंक्रीट से बाहर निकला रह गया। किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस ड्रम की खबर दी और फिर इलेक्ट्रिक कटर की मदद से इसे काटा गया। इसके बाद पुलिस ने सबूतों को जोड़ते हुए धर्मिष्ठा के पति संजय को गिरफ्तार कर लिया।

28 जून 2024 – जिम ट्रेनर से अफेयर पर हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में दिलप्रीत सिंह और मन्नत कौर की पांच साल पहले लव मैरिज हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच झगड़े होने लगे। 

दिलप्रीत को शक था कि उसकी पत्नी मन्नत का जिम में ट्रेनर के साथ अफेयर चल रहा है। इसी बात पर एक दिन दोनों के बीच विवाद हुआ और दिलप्रीत ने लोहे की रॉड मारकर अपनी पत्नी मन्नत की हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दिलप्रीत सिंह को शराब पीने की लत थी।

21 मई 2024 – बीवी को कूड़े के ढेर में जलाया

मध्य प्रदेश के भोपाल में नदीमुद्दीन नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारने के बाद उसकी लाश को कूड़े के ढेर में जला दिया। नदीमुद्दीन को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। इस बात पर दोनों के बीच झगड़े होते थे और गुस्से में उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने मायके में रह रही थी। 

21 मई को नदीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को मिलने के लिए बाहर बुलाया। मुलाकात के दौरान अपनी पत्नी के मोबाइल में एक वीडियो देखकर नदीमुद्दीन भड़क गया और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

इसके बाद अपनी पत्नी की लाश को ऑटो में डालकर वह दूर एक सुनसान जगह पर लेकर गया और वहां कूड़े के ढेर में दबाकर आग लगा दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जब तफ्तीश की, तो नदीमुद्दीन पकड़ा गया।

16 मई 2024 – पत्नी को मारकर भेजी सेल्फी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके में श्याम गोस्वामी को अपनी पत्नी का काम पर जाना पसंद नहीं था। श्याम गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता था जबकि उसकी पत्नी प्रिया नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती थी। 

प्रिया अक्सर अपनी ड्यूटी के बाद नोएडा ही रुक जाया करती थी। इस बात को लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। एक दिन गुस्से में आकर श्याम ने दुपट्टे से गला घोंटकर पहले प्रिया की हत्या की और इसके बाद उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी ली। बाद में इस सेल्फी को उसने अपने रिश्तेदारों को भेजा और खुद भी उसी दुपट्टे से लटककर आत्महत्या कर ली।

14 मई 2024 – बीवी को ईंटों के साथ नदी में फेंका

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 14 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पवन कुमार नामक व्यक्ति को अपनी पत्नी करिश्मा पर शक था कि उसका कहीं बाहर अफेयर चल रहा है। इसी शक में एक दिन उसने अपने भाई के साथ मिलकर पहले पत्नी का गला दबाया और फिर लाश को ठिकाने लगाने की खौफनाक साजिश रची। 

पवन ने पहले अपनी पत्नी की लाश को एक बोरे में डाला और फिर उसी बोरे में ईंटें भर दी। इसके बाद उसने इस बोरे को सिलकर नहर में फेंक दिया। जब कई दिनों तक करिश्मा की बात उसके मायके वालों से नहीं हुई, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पवन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में पवन टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़