अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। रुद्रपुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक विवाहित युवक के शरीर पर बने टैटू ने दूसरी महिला को इस कदर प्रभावित किया कि वह अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर लगभग डेढ़ साल पहले उसके साथ चली गई। उल्लेखनीय है कि युवक भी दो बच्चों का पिता है।
युवक के ससुराल वालों ने काफी प्रयासों के बाद उसे दो महीने पहले हरियाणा से खोज निकाला और घर वापस ले आए। हालांकि, पीछे-पीछे उसकी प्रेमिका भी गांव पहुंच गई और थाने में युवक पर अपना दावा करने लगी। प्रेमिका छह महीने की गर्भवती है और वह अपने प्रेमी की पत्नी के साथ भी रहने के लिए तैयार है, लेकिन युवक की पत्नी इसके लिए राजी नहीं है।
इस मामले को लेकर गुरुवार को थाने पर घंटों पंचायत चली और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। कोतवाली थाना पर यह दृश्य बहुत ही विचित्र था, जहां एक युवक पर दो महिलाएं दावा कर रही थीं। दोनों महिलाएं और युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं।
युवक का दूसरी महिला के घर आना-जाना था और इसी दौरान उसके शरीर पर बने टैटू को देखकर महिला उस पर फिदा हो गई।
युवक शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, जबकि महिला भी तीन बच्चों की मां है। दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए और वे अपने-अपने परिवार को छोड़कर लगभग डेढ़ साल पहले भाग गए। महिला के पति ने उसकी तलाश की कोशिश नहीं की और उसके फैसले को स्वीकार कर लिया।
वहीं, युवक की पत्नी के घरवालों ने उसे खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महीनों की मशक्कत के बाद, वे हरियाणा में युवक को खोजने में सफल रहे और उसे घर वापस ले आए।
जब युवक हरियाणा नहीं लौटा तो प्रेमिका गांव पहुंच गई और थाने में युवक पर अपना दावा करते हुए तहरीर दे दी। पुलिस ने युवक को उसकी ससुराल से पकड़ कर थाने लाया। उसकी पत्नी भी अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंच गई।
प्रेमिका युवक के साथ उसकी पत्नी के साथ भी रहने को तैयार थी, लेकिन युवक की पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। थाने पर कई घंटों तक पंचायत चली और पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर फिलहाल दोनों पक्षों को घर भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गर्भवती महिला ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है और मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."