Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिले में भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ संकट: पहाड़ी नाले उफान पर, कई गांव प्रभावित

52 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर। जिले में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने स्थिति गंभीर बना दी है। इस बारिश के कारण कई पहाड़ी नाले उफान पर हैं। हेंगहा पहाड़ी नाले पर परसाहवा और मदारगढ गांव के पास पूर्वी छोर की 250 मीटर गाइड बांध टूट गया है। पहाड़ी नाले के साथ ही राप्ती नदी भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हरैया में पहाड़ी नाला धोबनिया स्कूल के पास कटान कर रहा है, जिससे ललिया और महाराजगंज के गांवों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। करीब दो दर्जन गांवों की लगभग 30 हजार की आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बलरामपुर जिले के सदर तहसील के गांव लौकी कला से लेकर हरैया सतघरवा तक पहाड़ी नाला धोबनिया का पानी कटान करते हुए पहुंच गया है। ग्राम प्रधान जेके शुक्ल और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धांत मिश्र ने बताया कि पहाड़ी नाला कटान करते हुए स्कूल के पास पहुंच गया है और इसके बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

ललिया थाना क्षेत्र के परसावां गांव के पास हेंगहा नाले पर बना बांध कई जगह कट गया है, जिससे आसपास के गांव परसहवा और कामदी में बाढ़ का पानी भर गया है। खरझार नाले के दोनों तरफ बना तटबंध बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव ने तटबंध की मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है।

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और तत्काल क्षतिग्रस्त बांध और कटान रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़