Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

अब अधिवक्ता डीएम के स्थानांतरण को लेकर ब-जिद बन गए हैं, पढिए क्या है मामला

67 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र और दी कलक्ट्रेट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचीज यादव के नेतृत्व में शनिवार को अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट और कलक्ट्रेट परिसर होते हुए सिविल लाइन रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहे को आधे घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया।

यह आंदोलन 19 जून से जारी है, जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सिंहासन गिरि के साथ जिलाधिकारी के अमर्यादित आचरण और जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिले के सभी अधिवक्ता संगठनों ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है। कलक्ट्रेट परिसर में धरने को संबोधित करते हुए सिंहासन गिरि ने कहा कि अगर सरकार और उसके नुमाइंदे भ्रष्ट जिलाधिकारी को जिले में बनाए रखते हैं, तो जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे और जिलाधिकारी के स्थानांतरण तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक जुलाई को संघ भवन पर दोपहर दो बजे से प्रदेश भर के अधिवक्ता संगठनों की महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष से दो दिन के भीतर मिलेगा और संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेगा। 

धरना में पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र राव, सुशील मिश्र, विद्यासागर मिश्र, ओम हरिहर मिश्र, सचिव अजय उपाध्याय, आनंद किशोर मिश्र, पूर्व सचिव मनोज कुमार मिश्र, संजय सिंह, प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता दिवाकर शुक्ल, विकास राय, परशुराम तिवारी, ऋषिराज मिश्र, अर्जुन यादव, आदर्श मिश्र, और अरविंद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़