Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:54 am

घर में बड़े भाई की अर्थी थी रखी, कंधा देने से पहले संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे ने मचाया धमाल

82 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संपत्ति के लालच ने पारिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया। सदरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा चौराहा निवासी राजकुमार पिछले 15 दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार की रात राजकुमार का निधन हो गया और उनके परिजन उनका शव लेकर पैतृक गांव लौट आए।

रविवार की सुबह, जब राजकुमार की बेटियां और अन्य रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी महमूदाबाद कस्बे के नई बाजार दक्षिणी निवासी मनोज कुमार, संतोष कुमार, अशोक और सदरपुर के अवधेश, आरती, गुडिया, अरुण वहां पहुंचे। संपत्ति के लालच में छोटे भाई और रिश्तेदारों ने बड़े भाई की अर्थी को रोक दिया और उनकी भाभी, भतीजी और दामाद के साथ मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में ही राजकुमार का अंतिम संस्कार संपन्न हो सका।

राजकुमार की बेटी विधि पोरवाल ने अपने चाचा अवधेश, संतोष, मनोज और बुआ आरती, गुड़िया फूफा अरुण के खिलाफ शव यात्रा में आकर उनके और परिवार के साथ मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। विधि पोरवाल की तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार का कोई पुत्र नहीं था, उनके सात बेटियां थीं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है और बाकी कुंवारी हैं। विधि का आरोप है कि उनके पिता का एक मकान महमूदाबाद में है, जिस पर उनके चाचा ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उन्होंने तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनके गले की सोने की चेन और उनकी मां के गले की सोने की चेन और सोने के बाले भी छीन लिए गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."