Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चेहरा ढक कर दुकान में घुसा, आराम से आइसक्रीम चाकलेट खाया और फिर लाखों का सामान ले उडा

60 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

झांसी। शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक कन्फेक्शनरी की दुकान में चोरी की घटना का फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर और सफेद तौलिये से चेहरा ढंककर, बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से दुकान के भीतर प्रवेश किया। उसने दुकान में रखी आइसक्रीम, चॉकलेट, गिफ्ट, नकदी आदि सब कुछ चुरा लिया। पहचान छिपाने के लिए, चोर ने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।

हालांकि, दुकानदार ने फुटेज कई जगह सेव होने का प्रबंध किया था, जिससे वह सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हुए भी रिकॉर्ड हो गया। छत पर बिखरे आइसक्रीम और चॉकलेट के रैपर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर ने भागने से पहले इनका आनंद भी लिया।

दुकान मालिक अरविंद साहू के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में रात लगभग एक बजे चोर को पीछे के रास्ते से आते हुए देखा गया। चोर ने परफ्यूम, चॉकलेट, आइसक्रीम, नकदी और बहुत सारा सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में दो लाख रुपये की नकदी, दो मोबाइल और सोने की अंगूठी भी शामिल हैं। सुबह जब दुकान खोली गई तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला और सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए दिखे। अरविंद ने बताया कि उनके सीसीटीवी फुटेज 2-3 जगह सेव होते हैं, इसलिए फुटेज सुरक्षित रहे।

अरविंद ने कहा कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दे रहा है, जो मास्क लगाए हुए है और सफेद तौलिया ओढ़े हुए है। छत पर आइसक्रीम का पैक खुला हुआ मिला। एक सुगर फ्री आइसक्रीम भी मिली, जो शायद अच्छी नहीं लगी होगी, इसलिए चोर ने बड़ा पैक भी उठा लिया। चुराई गई चॉकलेट की कीमत लगभग साढ़े पांच सौ रुपये थी और महंगे गिफ्ट भी चोरी हुए। कुल मिलाकर लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की चोरी हुई है।

झांसी के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। पीड़ित से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़