Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

दलित युवक की मौत पर खूब मचा हंगामा, पुलिस पर किया पथराव और आगजनी भी… पढिए क्या है मामला

47 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक की पुलिस हिरासत के दौरान मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। 25 वर्षीय आकाश, जिस पर बाइक चोरी का आरोप था, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ज़िला अस्पताल में अपनी जान गंवा बैठा। बताया जा रहा है कि आकाश दलित समुदाय से था, और उसकी मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामला यह है कि पुलिस ने आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद 20 जून की रात को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। 21 जून की सुबह उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आकाश के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।

आकाश की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, सड़कों पर खड़ी बाइकों को आग लगा दी और एम्बुलेंस को तोड़ दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग भी की।

आजतक से बातचीत में फिरोजाबाद के SSP सौरभ दीक्षित ने बताया कि आकाश के खिलाफ 19 जून को चोरी की FIR दर्ज की गई थी और उसके पास से चोरी की गई दोपहिया गाड़ी बरामद की गई थी। SSP ने आगे बताया कि न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए आकाश की तबीयत बिगड़ने पर उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद आकाश का शव परिजनों को सौंप दिया गया था। लेकिन परिजनों ने शव को हिमायूंपुर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

फिरोजाबाद में इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़