शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वह आम आदमी पार्टी और सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं।
मंगलवार को केजरीवाल ने लुधियाना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम केंद्र में कमजोर हैं लेकिन अगर लोकसभा में हमारे सांसद बढ़ेंगे तो हमारे हाथ मजबूत होंगे और हम पंजाब को उसका हक दिलवा पाएंगे।
‘AAP को दीजिए 13 सीटें’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये केंद्र के चुनाव हैं। अभी हम केंद्र में कमजोर हैं। लोकसभा में अब तक हमारा एक ही सांसद था. पहले भगवंत मान फिर रिंकू आया। लेकिन एक एमपी से काम नहीं चलता है। अगर हमारी सेंटर में पावर आएगी, अगर हम केंद्र में मजबूत होंगे, लोकसभा में एमपी आएंगे तो हमारे हाथ मजबूत होंगे और पंजाब का हक ला पाएंगे। इसलिए 13 सीट आम आदमी पार्टी को दीजिए।’
गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया धमकी देने का आरोप
उन्होंने कहा, ‘देश में तानाशाही और गुंडागर्दी चल रही है। दो दिन पहले लुधियाना में अमित शाह धमकी देकर गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार खत्म होगी और भगवंत मान को सीएम पद से हटा दिया जाएगा। कैसे करेंगे? हमारी 117 में से 92 सीटें हैं। खुले आम धमकी दे रहे हैं। आजादी के बाद 75 साल में किसी गृह मंत्री ने इस किस्म की गुंडागर्दी का स्टेटमेंट दिया है कि पंजाबियों, 3 करोड़ लोगों ने जो चुनकर सरकार भेजी है वो एक हफ्ते बाद बर्खास्त कर देंगे और चुने मुख्यमंत्री को हटा देंगे।’
‘अमित शाह जी इतना गुमान मत करो’
केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसा कैसे कर सकते हैं? खरीदेंगे? कितने में खरीदेंगे पंजाबियों को? तोड़ेंगे? ED या CBI भेजेंगे? क्या करेंगे, कैसे तोड़ेंगे? इनके हौसले इतने हैं कि जैसे NCP, शिवसेना को तोड़ दिया, जैसे सरकार गिरा दी, वैसे ही पंजाबियों को तोड़ देंगे। अमित शाह जी इतना गुमान मत करो, पंजाबियों का दिल बहुत बड़ा होता है। प्यार से मांगते तो एक सीट दे देते लेकिन धमकी दोगे और पंजाबी अपनी बात पर आ जाए तो अमित शाह जी मुश्किल होगी।’
‘भाजपा के लिए दबा बटन आपकी बिजली के खिलाफ दबेगा’
दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘इन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ फ्री बिजली से होती है। ये दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं। मैं बिजली फ्री कर देता हूं, लेकिन इनसे नहीं होती। क्योंकि हम ईमानदार हैं। ये कहते हैं केजरीवाल भ्रष्टाचारी है। मैं पूछना चाहता हूं कि गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली है। बिजली फ्री करने वाला चोर है या बिजली महंगी करने वाला चोर है। बिजली फ्री करने वाला तो भ्रष्टाचार का पैसा बचाकर जनता पर लुटा रहा है। एक-एक बटन जो भाजपा को दबेगा, वो आपकी बिजली खत्म करने के लिए दबेगा।’
‘अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया ये कहकर कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है। अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मुझे गिरफ्तार करने का इनका मकसद क्या था? जैसे ही 16 मार्च को चुनाव घोषित हुए 21 मार्च को मुझे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने का मकसद भ्रष्टाचार नहीं बल्कि केजरीवाल को जेल में डालकर रोकना था कि कहीं केजरीवाल देशभर में घूम गया तो मोदी जी की 10-15 सीट कम हो जाएगी। मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए जेल भेजा लेकिन भला हो सुप्रीम कोर्ट का जो आज आपके बीच हूं।’