Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 3:22 pm

चुनाव पूर्व बेहतर और सुरक्षित माहौल की समीक्षा ; अधिकरियों के साझा किए गए विमर्श सबको जानना चाहिए 👇

89 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया,  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी नायक, विशेष प्रेक्षक (व्यय) राजेश टुटेजा, विशेष प्रेक्षक (पुलिस) मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन सभागार में विशेष समीक्षा बैठक हुई। इसमें देवरिया, सलेमपुर एवं बलिया संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षकगण, रिटर्निंग ऑफिसर व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

विशेष प्रेक्षक (सामान्य) अजय वी नायक ने कहा कि मतदान के पूर्व एवं मतदान के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपीएटी के आवागमन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मतदान के पश्चात प्रयुक्त ईवीएम तथा आरक्षित ईवीएम दोनों को कड़ी सुरक्षा के साथ जमा कराया जाए।

उन्होंने कहा कि तीन से अधिक बूथों वाले मतदान केंद्रों मतदाताओं की संख्या अधिक होती है। इन केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र पर भीड़ एकत्र न हो।

बूथ के अंदर किसी भी दशा में कोई भी मतदाता मोबाइल फोन न ले जाये। मतदाता द्वारा किये गए मतदान की गोपनीयता प्रत्येक दशा में बनी रहनी चाहिए। इसके लिए विशेष एहतियात बरती जाए।

मतदान से जुड़ी प्रत्येक सामग्री एवं दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया। क्रिटिकल बूथों की वेबकास्टिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छायादार स्थल होना चाहिए।

विशेष प्रेक्षक (पुलिस) मनमोहन सिंह ने कहा कि मतदान के दिन चौकस रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जाए। वल्नरेबल बूथों पर पुराने इतिहास के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाए।

विशेष प्रेक्षक (व्यय) राजेश टुटेजा ने चुनाव प्रचार पर विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे खर्चों का ब्यौरा प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का प्रयोग न हो यह सुनिश्चित किया जाए। दुकानों से शराब की बिक्री के रिकॉर्ड पर नजर रखी जाए।

बैठक में 66-देवरिया निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक टी अब्राहम, व्यय प्रेक्षक एम रतन कुमार, पुलिस प्रेक्षक सारंग डी अवाड, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."