55 पाठकों ने अब तक पढा
ब्रजमोहन की रिपोर्ट
लुधियाना : जमालपुर के अधीन पड़ते मुंडियां गांव में रविदास गुरुद्वारा के पास रहने वाली नाबालिग लड़की ने शकी हालातों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान रितु (14 साल) के रूप में हुई है। रितु 5वीं क्लास पास कर चुकी थी और छठी क्लास में दाखिला लेना था।
लड़की अपनी मौसी के पास रहती थी। घटना के समय मौसी काम पर गई थी और घर पर अकेली थी। सुसाइड की जानकारी मिलने पर मुंडियां चौकी के हवलदार गुरविंदर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
हवलदार गुरविंदर ने बताया कि है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। लड़की ने फांसी क्यों लगाई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Views: 55