Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 3:21 pm

सपा और भाजपाईयों में हो गया गुत्थम गुत्थी.. दोनों पक्षों के आधा दर्जन कार्यकर्ता हुए चोटिल, एक का तो…

73 पाठकों ने अब तक पढा

गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी राज देवी इंटर कालेज के मैदान में सोमवार की शाम आयोजित एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। मारपीट में एक भाजपा कार्यकर्ता का सिर फट गया।

मारपीट की इस घटना में सपा व भाजपा दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं। इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।

मौके पर मौजूद पुलिस मारपीट छुड़ाने में हांफते नजर आई। मारपीट में बनकट्टा निवासी सोनू मद्धेशिया 32 वर्ष का सिर फट गया। फिलहाल दोनों पार्टी के कार्यकर्ता शहर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बता दें कि डिबेट कार्यक्रम की शुरूआत में ही डेस्क पर मंचासीन होने के लिए कार्यकर्ता भिड़ गए थे। लेकिन उस वक्त पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था। लेकिन इस बार दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपा खो बैठे और एक-दूसरे से भिड़ गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."