61 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश सूद
अमृतसर : सरहदी तहसील अजनाला के गांव दयालपुरा से संबंधित किसान सुखजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की गेहूं के नाड़ को लगी आग बुझाते समय आग की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त किसान अपने खेतों में पड़ी गेहूं की नाड़ को आग से बचाने की कोशिश कर रही थी कि आग में घिर जाने के कारण वह जिंदा जल गया।
आग की चपेट में आने के कारण किसान का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का पता चलने के बाद इलाके में शोक की तहर दौड़ गई। किसान की हुई दर्दनाक मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Post Views: 61