शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना,माछीवाड़ा साहिब : मायके जाने के लिए तीन बच्चों के साथ बस में बैठी एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। माछीवाड़ा से एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी पत्नी और बच्चों को नवांशहर के लिए बस में बैठाया था, लेकिन महिला न तो मायके पहुंची और न ही घर लौटी। उनकी पहचान मां नरिंदर कौर, बेटी गुरनील (10), हरलीन (8) और बेटा मनकरन (5) के रूप में हुई है। पति प्रितपाल सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
प्रितपाल सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी शादी 2013 में शहीद भगत सिंह नगर के गांव रूड़की मुगला की नरिंदर कौर से हुई थी। उनके तीन बच्चे पैदा हुए। वह 18 मई को अपनी पत्नी और तीन बच्चों को माछीवाड़ा से नवांशहर के लिए बस में चढ़ा कर गया था लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। जब उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसका नंबर बंद था। उसने ससुराल में पता किया तो उन्होंने भी बताया कि चारों नहीं पहुंचे। प्रितपाल के मुताबिक उसने अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। माछीवाड़ा थाना प्रमुख भिंदर सिंह खंगूड़ा ने बताया कि पति प्रितपाल के बयान पर चारों की तलाश शुरू कर दी गई है।