शिव कुमार की रिपोर्ट
मुल्लांपुर दाखा : लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस से बिना डरे दिन दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जबकि आम लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है, फिर भी पुलिस प्रशासन सो रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां दिन दिहाड़े अध्यापिका को लूट का शिकार बनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गत दिन अध्यापिका परविंदर कौर स्कूल इसेवाल से बच्चों को पढ़ाकर अपने गांव फागला जा रही थी कि रास्ते में लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल उनकी एक्टिवा में टक्कर माकर नीचे गिरा दिया।
इस दौरान अध्यापिका को काफी चोटें आई। लुटेरे अध्यापिका की सोने की अंगूठी और फोन आदि लूटकर फरार हो गए। हमलावरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस तरह की हो रही वारदातों के बाद पीड़ितों द्वारा शिकायत के देने बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर लोग दर्ख्वास्त न देना ही जरूरी समझ रहे हैं।