57 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश सूद की रिपोर्ट
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के चीफ दिनकर गुप्ता की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। दिनकर गुप्ता को पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में सीआरपीएफ की जी प्लस की सिक्योरिटी दी जाएगी। केंद्र के अनुसार दिनकर गुप्ता की यह सिक्योरिटी मार्च 2024 में शुरू हो गई है।
बता दें कि दिनकर गुप्ता के साथ पूर्व रॉ चीफ सामंत गोयल को भी जी प्लस सिक्योरिटी दी गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी को इन अधिकारियों की जान को लेकर जानकारी मिली है। दोनों अधिकारियों द्वारा कट्टरवादी और आतंकी तत्वों को नियंत्रण में रखने में अहम भूमिका निभाई है।
Post Views: 57