46 पाठकों ने अब तक पढा
सुल्तान की रिपोर्ट
बठिंडा : मुल्तानिया रोड पर सड़क किनारे आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवजात बच्चा सड़क किनारे मिला है। उक्त सड़के से गुजर रही एक महिला ने उठाकर सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए उसे आई.सी.यू. वार्ड में दाखिल करवाया और उसका इलाज किया जा रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के डॉ. राहुल मदान ने बताया कि मंगलवार को एक महिला नवजात बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची थी। महिला के अनुसार उसने बच्चे को मुल्तानिया ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे पड़ा देखा था। इंसानियत के नाते उसने बच्चे को उठाया और तुरंत अस्पताल ले आई। वहीं मामले की सूचना सिविल अस्पताल पुलिस चौकी को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Views: 46