63 पाठकों ने अब तक पढा
शिव कुमार की रिपोर्ट
अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस बीच उन्होंने गुरु साहिब का आशीर्वाद भी लिया। जेल से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल का यह पहला पंजाब दौरा है। इस बीच वह अमृतसर से पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल आज शाम अमृतसर में बड़ा रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह लोकसभा चुनाव के लिए अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे।
Post Views: 63