Explore

Search

November 1, 2024 10:03 pm

करोडपति हैं प्रधानमंत्री मोदी लेकिन खाते में हैं 7000 रुपए… पढिए पूरी खबर

1 Views

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 मई 2024) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने नामांकन के समय अपना चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपने पास मौजूद संपत्ति की जानकारी दी है। एफिडेविट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है। इसके अलावा उनके पास कोई कार भी नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 52,920 रुपये कैश हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपये जमा है। जबकि वाराणसी ब्रांच में सिर्फ 7000 रुपये जमा हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के पास 2 करोड़ रुपये की FD

पीएम मोदी ने हलफनामे में पिछले 5 साल की आय की भी जानकारी दी है। 2018-19 में उन्होंने ITR में अपनी आय 11,14,230 रुपये दिखाई थी। 

वहीं 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में पीएम ने अपनी इनकम 23,56,080 रुपये दिखाई थी।

हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2024 के पास 24,920 रुपये कैश थे। और कल यानी 13 मई 2024 को उन्होंने 28 हजार रुपये कैश निकाले। यानी उनके पास कुल 52,920 रुपये कैश हैं।

पीएम के पास एसबीआई में कुल 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी भी है।

PM मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां

पीएम नरेंद्र मोदी के पास नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स भी हैं जिनकी कीमत 9,12,398 रुपये है। पीएम ने अपने हलफनामे में सोने की चार अंगूठियां होने की भी जानकारी दी है। 45 ग्राम सोने की कीमत वाली इन अंगूठियों की वैल्यू करीब 2,67,750 रुपये है।

पीएम मोदी द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये की संपत्ति है।

वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने 1967 में एसएससी बोर्ड, गुजरात से एसएससी किया था। साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी। वहीं 1983 में उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से पीएम मोदी ने मास्टल ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."